बरेली। महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय के परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गये। वितरण समारोह का विधिवत् उद्धाट्न प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री सुशील मित्तल, व दिनेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
महाविद्यालय के परास्नातक द्वितीय वर्ष के 85 छात्र/छात्राओं को समारोह पूर्वक टेबलेट वितरित किये गये। टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। प्राचार्य डाॅ. सौरभ अग्रवाल ने छात्र/छात्राओं से कहा कि वह टेबलेट का उपयोग अपने अध्ययन में करके अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है व रोजगार परक जानकारी द्वारा लाभान्वित हो सकते है। टेबलेट वितरण से पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। चरण कार्यक्रम के समन्वयक अंकुर गुप्ता ने छात्रों को कंप्यूटर की व्यवसायिक उपयोगिता की जानकारी दी। टेबलेट वितरण में मीडिया प्रभारी डाॅ. विजय कुमार सिन्हाल, चीफ प्राक्टर डाॅ. विपुल टेबलेट वितरण करने में डॉ अरविंद शर्मा, श्री शोभित अग्रवाल,डॉ गुंजन अग्रवाल, निशा परवीन, श्री मयंक शर्मा, डॉ सुमित अग्रवाल, प्रथमेश कुमार, डॉ रेशु जौहरी ,मेहरोत्रा, डीन अंकुर गुप्ता, शोभित अग्रवाल, निशा परवीन, धीरज अग्रवाल, गुन्जन अग्रवाल, डाॅ. अरविन्द्र शर्मा, डाॅ. मीनम सक्सेना, डाॅ. रेनू पाण्डेय, डाॅ. सुमित अग्रवाल, मंयक शर्मा, राजपाल वर्मा, राकेश कुमार, आदि का विशेष सहयोग रहा।