बिल्सी,(बदायूं)। स्थानीय भूदेवी इण्टर कालेज मैदान में आयोजित एक दिवसीय अंतरजनपदीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ एसडीएम विजय कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट में मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, रुद्रपुर एवं अन्य शहरों से विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमे पहला मैच चंदौसी और पर्शिया के बीच खेला गया। जिसमें चंदौसी की टीम विजय घोषित की गई। दूसरा मैच हापुड़ और रुद्रपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें हापुड़ की टीम जीती। इसी तरह तीसरा मैच भूदेवी वार्ष्णेय अन्तर कॉलेज बिल्सी एवं इस्लामनगर के बीच हुआ। जिसमें भूदेवी इंटर कालेज की टीम जीती। चौथा मैच बदायूं और सिरसौल के बीच हुआ। जिसमें सिरसौल की टीम विजयी रही। इसके बाद सेमीफाइनल मैंच हापुड़ और चंदौसी के बीच खेला गया। जिसमें हापुड़ की टीम ने बाजी मारी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल भूदेवी इंटर कालेज बिल्सी व सिरसौल की टीम के बीच हुआ। जिसमें सिरसौल की टीम विजयी रही। इसके बाद फाइनल मैंच हापुड़ और सिरसौल के बीच खेला गया। जिसमें हापुड़ की टीम को विजेता घोषित किया गया। तीसरे स्थान चंदौसी रही। विजयी टीमों के खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि रहे एसडीएम, कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष अनिल कुमार वार्ष्णेय, उपप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट पीटीआई वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन हुआ। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा