जनपद बदायूं

हर घर तिरंगा अभियान : डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित करते हुए कहा कि कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा पहुंचाना लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि तिरंगा हर भारतवासी के लिए सम्मान का प्रतीक है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के तहत शहरवासियों से घरों, सार्वजनिक संस्थानों, व्यक्तिगत प्रतिष्ठानों, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, ऊंची इमारतों और सभी शासकीय भवनों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों का लेफ्ट समय से पूर्ण करें झंडा फहराने से पहले जनपद तहसील एवं ब्लाक स्तर पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!