उझानी

कार्तिक पूर्णिमा पर हर-हर महादेव, हर-हर गंगे के जयघोष के गूंज उठे गंगा घाट, लाखों लोगों ने किया गंगा स्नान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। क्षेत्र के कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर पहुंच कर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में आस्था की डूबकी लगा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। चंद्र ग्रहण के चलते सूतक लग जाने के परिणाम स्वरूप श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पूजा अर्चना से परहेज किया। इस दौरान गंगा घाट हर हर महादेव और हर हर गंगे के जयघोष से गुंजायमान हो उठे।

चंद्र ग्रहण के बीच मनाएं जाने वाली कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने ग्रहण को दर किनार कर दिया और सोमवार से ही गंगा घाट पर पहुंचने लगे। मंगलवार की सुबह चंद्र ग्रहण के सूतक लगने के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तड़के हर हर महादेव और हर हर गंगे के जयघोष को गुंजायमान करते हुए पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह स्नान शुरू होने के बाद स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। ग्रहण के सूतक लगे होने के कारण अधिकतर श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पूजा अर्चना से परहेज करते हुए मौन रह कर जप-तप किया जबकि सूतक न मानने वालो ने गंगा तट पर हवन पूजन आदि सम्पन्न कराएं साथ ही कन्याओं को भोज कराया।

गंगा स्नान के बाद वहां लगे मेले में श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं-बच्चों ने जमकर खरीददारी की। कार्तिक पूर्णिमा पर भारी भीड़ होने के कारण डग्गामारी करने वाले वाहनों के चालकों ने श्रद्धालुओं से अधिक रकम वसूली। गंगा तट पर आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए जिससे हाइवे पर जाम न लग सका।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!