कुंवर गांव(बदायूं)। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हरहरपुर में शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। अध्यापक समय से विद्यालय नहीं पहुंचते हैं और छात्र गेट के बाहर खड़े इंतजार करते रहते हैं।
मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हरहरपुर का जहां सोमवार को सुबह 8ः9 मिनट पर भी विद्यालय स्टाफ समय से नहीं पहुंचा और स्कूली बच्चें गेट पर खड़े होकर अध्यापकों का इंतजार करते रहे। यहां बता दें कि नौ अप्रैल से विद्यालय खुलने का समय सुबह साढ़े सात से दोपहर साढ़े 12 बजे तक कर दिया गया है जबकि शिक्षक डेढ़ बजे तक विद्यालय में रहेंगे इसकेे बाद भी अध्यापक लापरवाही दिखा रहें हैं और समय से विद्यालय नही पहुंच रहे हैं जिससे योगी सरकार का आदेेश निरर्थक साबित हो रहा है। स्कूल के अध्यापक आदेशों का पालन नहीं कर रहे जबकि एक तरफ योगी सरकार लगातार शिक्षा पर जोर दे रही है जिससे शिक्षा व्यवस्था ठीक हो सके लेकिन लापरवाह अध्यापक कुछ भी मानने को तैयार नहीं है।