उझानी

हजरत सैय्यद भूड़ वाले बाबा का उर्स हुआ रद्द

Up Namaste

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-आगरा हाइवे पर नवीन गल्ला मंडी के समीप हजरत भूड़ वाले सैय्यद बाबा की दरगाह शरीफ है जो आस्था का प्रतीक है।दरगाह शरीफ पर हर साल उर्स का प्रोग्राम होता है।कोरोना महामारी के चलते दरगाह कमेटी ने पिछली साल भी उर्स को रद्द कर दिया था।इस साल होने वाले उर्स को भी दरगाह कमेटी ने रद्द कर दिया है।

बुधवार को हजरत भूड़ वाले सैय्यद बाबा की दरगाह शरीफ के सदर जमील अल्वी ने बताया कि दरगाह शरीफ पर वर्षो से हर साल उर्स का प्रोग्राम होता आया है।दरगाह शरीफ पर दूर दराज से अकीदतमंद आते हैं और उर्स में शिरकत करते हैं।उर्स में आये जायरीन दरगाह शरीफ पर दरूद फातिहा कराते हैं।जायरीन दरगाह शरीफ पर आकर दुआएं मांगते हैं।दरगाह शरीफ पर पहले दिन जलसे का प्रोग्राम होता है।दूसरे दिन कब्बालियों को प्रोग्राम किया जाता है जिसमें दूर-दूर से कब्बाल आते हैं।कब्बालियों को सुनने को हजारों लोग आसपास के गांवों व दूर दराज से आते हैं।वहीं दरगाह के पास ही बच्चो के खेल खिलौनों की दुकानें लगाई जाती है।महिलाओं के लिये मीना बाजार लगाया जाता है जहां महिलाएं जमकर खरीदारी करती हैं।कोरोना महामारी के चलते हजरत सैय्यद भूड़ वाले बाबा का उर्स पिछले साल भी रद्द कर दिया था।इस साल 21 मई को दरगाह शरीफ पर होने वाले उर्स को भी रद किया गया इसलिये जायरीन दरगाह शरीफ पर न आकर अपने-अपने घरों पर दुरूद फातिहा व कुरआनखानी कराये और मुल्क में आई इस कोरोना महामारी के खात्मे को दुआ करें।देश में अमनो अमान की दुआ मांगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!