जनपद बदायूं

65 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ की जांच हुई, पोष्टिक आहार लेने का आह्वान

बिसौली,(बदायूं)।  इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 65 गर्भवती महिलाओं की रक्त जांच, बीपी, वजन आदि की गहनता से जांच की गयी।

नगर के सीएचसी में आयोजित शिविर में डा. सुविधा माहेश्वरी ने 65 गर्भवती महिलाओं की ब्लड, ब्लडप्रेशर व वजन की जांच की। शिविर में खून की कमी वाली महिलाओं को आयरन सूक्रोज इंजेक्शन लगाये गये साथ ही सभी महिलाओं को आयरन सीरप व कैल्शियम की गोलियां वितरित की गयीं। डा. माहेश्वरी ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने व आगे परिवार नियोजन के बारे में सलाह दी। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, अर्चना वाष्र्णेय, रेनू अग्रवाल, संगीता रस्तोगी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!