बिसौली(बदायूं)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करने की योजना के अन्तर्गत सीएचसी परिसर में यूनीसेफ के अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
यूनिसेफ के रीजनल कोआर्डीनेटर आरिफ हसन ने सीएचसी परिसर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उनकी देखरेख में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुविधा माहेश्वरी ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें एहतियात बरतने की सलाह भी दी। इस दौरान यूनिसेफ के ब्लाक कार्डीनेटर प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।