उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव बसौमा के रजत शिशु विद्या मंदिर एवं जूनियर हाईस्कूल में आज सीएचसी के कर्मियों ने एक शिविर लगा कर किशोर छात्र छात्राओं को कोविड वैक्सीन लगाई। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों से कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
गांव बसौमा के रजत शिशु विद्या मंदिर परिसर में आज स्वास्थ विभाग की ओर से कोविड टीकाकरण हेतु शिविर लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने 12 से 14 वर्ष के लगभग 40 किशोर छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने विद्यार्थियों से कहा कि वह टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता उत्पन्न करें। इस अवसर पर प्रबंधक रजत कुमार और स्वास्थ कर्मियों ने ग्रामीणों से कोरोना को लेकर लाहपरवाही न करने और कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान किया हैे। इस अवसर पर शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।