जनपद बदायूं

स्वास्थ टीम ने आठ सौ से अधिक घरों में मच्छरों का लार्वा किया नष्ट

बदायूं। जिला बदायूं में घर.घर सर्वे अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य समिति बदायूं एवं फैमिली हेल्थ इंडिया के समन्वय से 100 गांवों में मलेरिया की जांच एवं लारवा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया गया जिसके तहत आशा के साथ टीम फैमिली हैल्थ इंडिया की टीम के क्षेत्रीय कार्यकर्ता द्वारा 600 से अधिक जांचें की गई एवं 800 से अधिक घरों में मच्छरों के लारवा को ढूंढ कर नष्टीकरण का कार्य किया गया और गांव वासियों को बुखार आने पर आशा द्वारा मलेरिया की जांच करवाने मच्छरदानी लगाने एवं अपने आसपास साफ.सफाई रखने की सलाह भी दी गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!