सहसवान

स्वास्थ्य मेले में साढ़े आठ सौ मरीजों के स्वास्थ का हुआ परीक्षण, बांटी दवाईयां, सांसद ने कराया शुभारंभ

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। ब्लाक परिसर में लगे स्वास्थ्य मेले में 821 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाईयां दी गई। मेले मे स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि व राजस्व विभाग ने प्रदर्शनी भी लगाई।

स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने फीता काट किया। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रदीप वाष्र्णेय ने जनपद में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यहां पहुँचकर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा इमरान हसन सिद्दीकी से समस्त स्टाल के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य मेले में 821 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जीवन रक्षक औषधि प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले में टीकाकरण, कुष्ठ रोग, परिवार नियोजन, मातृ शिशु कल्याण, मलेरिया,आदि सेवाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर सौरभ महेश्वरी, नीरज, पीयूष महेश्वरी, अवडर शर्मा, मनीष महेश्वरी, आदर्श सक्सेना, गोपाल चांडक, सुभाष गौड़, सचिन शर्मा, सलमान हैदर, पुत्तन आजाद, डा विक्रम सिरोही, डा पियूष, डा आमिर, डा कुलदीप, डा आकिल, डा सुमन्त माहेश्वरी, डा अब्दुल हकीम, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी, सैय्यद अशफाक, गुलशन, सोमेन्द्र, फराज, इन्द्र बहादुर, सुआलेहा, रोमा, प्रीति, गौरव चाॅडक, सना, वीर, सन्तोष आदि का विशेष सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!