जनपद बदायूं

समान कार्य, समान वेतन और स्थानांतरण की मांग को लेकर स्वास्थ कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बदायूं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों द्वारा आज भी पूरे जनपद में काला फीता बांधकर कार्य किया गया पूरा जिला महिला ध्पुरूष अस्पताल, डी टी सी, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांग को पूरा करनें हेतु काला फीता बांधकर कार्य किये।
स्वास्थ कर्मियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान उझानी सीएचसी पर स्वास्थ कर्मियों को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव डा. प्रभाकर मिश्र नें कहा कि स्वास्थ कर्मचारी लम्बे समय से राज्य कर्मियों के बराबर वेतनमान की मांग करते आ रहे है साथ ही स्थानांतरण प्रक्रिया लागू करनेे की मांग लगातार कर रहे है लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों कोे सुनने को तैयार नही है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों की अनदेखी करती है तो इसका परिणाम गंभीर होंगे और अपनी मांग मनवाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी पूरे प्रदेेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे। जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र जोशी नें कहा कि हमें सम्मानजनक वेतन दिया जाय ।
संगठन मंत्री डा. अरविन्द शर्मा धवल व जिला उपाध्यक्ष डा. रंजन कुमार, उदय प्रताप व अध्यक्ष जिला महिला पुरूष अस्पताल श्वेत कुमार नें कहा कि पूरे जनपद में करीब साठ फीसदी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जाती हैं यदि ये कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर 15 दिनों के लिए आईसोलेट हो जाते हैं तो स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी लचर हो जाती जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!