जनपद बदायूं

प्रोत्साहन राशि सीमित करने के विरोध में स्वास्थ कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बदायूं   :  डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने प्रदेेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्वास्थ कर्मियों कोविड के चलते दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को सीमित करने के विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने सरकार को ज्ञापन भेज कर प्रत्येक स्वास्थ कर्मी को प्रोत्साहन राशि दिए जाने की मांग की है।

जिला महिला चिकित्सालय परिसर मंे आज जुटे डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोविड काल मंे अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले स्वास्थ कर्मियों को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दिए जाने के निर्णय को प्रत्येक स्वास्थ कर्मी को न देकर सरकार द्वारा सीमित कर दिए जाने के विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला मंत्री नथन सिंह ने कहा कि प्रदेेश सरकार ने 6 मई 21 को अपने निर्णय में कोविड 19 में डियूटी करने वाले स्वास्थ कर्मी को 25 प्रतिशत अतरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया था जिसे बाद में अत्यंत सीमित कर दिया। सरकार के इस निर्णय से फार्मेसिस्ट संवर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। जिला मंत्री ने कहा कि कोविड मंे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कई साथी शहीद भी हुए हैं। पदाधिकारियों ने सरकार को ज्ञापन भेज कर कोविड में डियूटी करने वाले सभी स्वास्थ कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने तथा गत वर्ष की प्रोत्साहन राशि भी दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर डा. नथन सिंह, डा. बच्चा प्रसाद, डा. पंकज कटियार, डा. विनीत, डा. मनोहर, डा. प्रेमपाल, डा. विकास कटियार, डा. धीरेन्द्र चैहान, डा. उमेश चंद्र, डा. भूपेेन्द्र आदि मौजूद रहेे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!