बदायूं। नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विक्रम सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के नेताओं ने उनसे मुलाकात कर उनका फूल मालाओं और प्रतीक चिन्ह से स्वागत किया।
संघ के संरक्षक डा. एचके दिनकर, जिलाध्यक्ष कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी, जिला महासचिव डाक्टर प्रभाकर मिश्रए जिला महामंत्री अशोक माथुर, जिला उपाध्यक्ष डा. हसन, डा. रन्जन कुमार, जिला संगठन मंत्री डा अरविन्द शर्मा धवल, जिला सह संयोजक केशव उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष रवीन्द्र जोशी, डा कार्तिकेय, उदय प्रताप, रूपेश, राकेश रन्जन मिश्र आदि ने फूलमालाएं पहना कर और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा जो सराहनीय है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के के जौहरी, डीसीपीएम अरविन्द राना आदि मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > स्वास्थ्य कर्मियों ने किया नवागत सीएमओ का स्वागत