जनपद बदायूं

जामा मस्जिद में नीलकंठ महादेव मंदिर होने के मामले में सुनवाई चार अक्टूबर को होगी

Up Namaste

बदायूं। नगर के मुहल्ला सोथा में मौजूद जामा मस्जिद की जगह राजा महिपाल का किला और नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा पेश करते हुए दायर की गई याचिका पर गुरूवार को फैसला नहीं हो सका। कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक मुकेश पटेल की ओर से वर्तमान में बदायूं की जामा मस्जिद की जगह गुजरे वक्त में राजा महिपाल का किला और नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा करते हुए याचिका दायर की हैं। इस मामले में जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता मो. असरार अहमद ने अदालत से याचिका की सत्यापित प्रति की मांग की है।
उनका कहना है कि अन्य पक्षकारों को अभी सम्मन तामील नहीं हुए हैं। उसके बाद अपराह्न दो बजे अदालत में मामले की सुनवाई हुई। वादी पक्ष के अधिवक्ता वेद प्रकाश साहू ने अपना पक्ष रखा। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता मो. असरार अहमद का कहना है कि अदालत उनके आवेदन पर क्या निर्णय लेती है, उसके बाद ही कुछ कह सकेंगे। गुरूवार को इस मामले में फैसला नहीं हो सका है जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई हेतु चार अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!