बरेली

भारतीय जनसंघ के संस्थापक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बरेली। आज महान राष्ट्रवादी, शिक्षाविद् व भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्वण् डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68वीं पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने भोजीपुरा विधानसभा के परधौली मण्डल के ग्राम गोपालपुर के बूथ पर पुष्पांजलि दी व श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर व उनकी राष्ट्रहित में अहम भूमिका के विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने बताया डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था इसलिए उन्होंने सत्ता का त्याग कर देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने भारत का पुनः विभाजन होने से बचाया उनका त्यागए समर्पण और उनके आदर्श युग.युगांतर तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान के विरुद्ध डा. मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ा था। भारत के पुननिर्माण के उद्देश्य से डॉक्टर मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। आज यदि जम्मू.कश्मीर और पश्चिम.बंगाल भारत का अभिन्न अंग है तो उसके पीछे डा. मुखर्जी जी का बलिदान है। अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में कोटि कोटि वंदन। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल मौर्य, अभय चौहान, राहुल साहू, अंगन लाल गंगवार, अनिल गंगवार, रामप्रकाश, शंकर लाल आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!