उझानी

बुधवार की शाम से शुरू हुई तेज बरसात ने बढ़ाई ठिठुरन भरी ठंड, बेघर लोग बरसात से बचने की जुगत में लगे

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से एकाएक ठंड का असर तेज हो गया। शाम को अचानक शुरू हुई तेज बरसात ने ठिठुरन भरी ठंड में इजाफा कर दिया। बरसात से जहां बेघर, बेसाहरा बचने के लिए आशियाना खोजते नजर आए वही पशुओं को बरसात के पानी में भिगने को मजबूर होना पड़ा।

बुधवार की सुबह से ही अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और ठंड का असर बढ़ गया। पूरे दिन सूर्य के दर्शन न होने से चारों ओर अंधेरा सा बना रहा। बताते है कि दोपहर से हो रही बूंदाबांदी के चलते जनमानस में ठंड की सिहर फैल गई और वह ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों के अलावा आग से तापते नजर आ रहे थे। शाम के वक्त अचानक तेज बारिश शुरू हो गई जिससे ठिठुरन भरी ठंड में और इजाफा हो गया। बरसात के कारण शाम को बाजारों मंे होने वाली रौनक पूरी तरह से गायब हो गई और जनमानस अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गया। बरसात के कारण सर्वाधिक परेशानी बेघर और बेसाहराओं को उठानी पड़ी। इस वर्ग के लोग बरसात से बचने के लिए आशियाना खोजते नजर आ रहे थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!