अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी के एक घर में घुस चोर नकदी व कीमती सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए, पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर

उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला बाजारकला में गत रात्रि एक घर में घुसे चोर नकदी और लाखों रुपया के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात के दौरान परिजन सोते रहे और जब सुबह जागे तब चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित महिला ने चोरी की वारदात की तहरीर पुलिस को देकर अपने ही परिवार के जेठ लगने वाले व्यक्ति पर शंका जाहिर की है।

मौहल्ला बाजारकला (गुठायन) निवासी पीड़िता मीरा देवी पत्नी कप्तान सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा हैं कि गत रात्रि उसके घर में घुसे अज्ञात चोर घर के बख्शों में रखे सोने के दो टीका, चार जनानी और मर्दानी अगूंठियां, एक जोड़ी झुमकी के अलावा चांदी का कमर बिछुआ, तीन जोड़ी बचकाने खडूआ व अन्य जेवर तथा 10 हजार की नकदी चोरी कर अपने साथ ले गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वारदात की भनक सोते परिजनों तक को न लग सकी और जब सुबह जागे तब बिखरा सामान देखा तब चोरी की वारदात की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपने परिवार के जेठ लगने वाले एक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को उसका नाम बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!