उझानी, (बदायूं) । आज सुबह बाइक से कालेज जा रहे शिक्षक को तेज गति की कार ने रौंद दिया जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर जुटे नागरिकों ने शिक्षक के परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और शिक्षक को अस्पताल ले गए जहां से उसे हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया है।
मूल रूप से इलाहाबाद के रहने वाले 45 वर्षीय रोहित लाल नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज में शिक्षक के रूप में तैनात है और वह नगर के अयोध्यागंज मौहल्ला में रहते हैं। बताते है कि सोमवार की सुबह सात बजे रोहितलाल इंटर कालेज बाइक से जा रहे थे। बताते है कि उनकी बाइक गली से निकल कर जैसे ही सड़क पर आई उसकी दौरान बदायूं दिशा की ओर से आ रही तेज गति की कार ने शिक्षक को मय बाइक के अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद कार चालक मौके सेे भागने में कामयाब हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक-कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिक्षक की बाइक दूर जा गिरी और वह कार के बोनट से टकराते हुए शीशे पर जा गिर फिर सड़क पर गिर गए। बतात है कि हादसे की सूचना पहुंची उसकी पत्नी अपने पड़ोसियों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गईं जहां डाक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर बरेली के निजी अस्पताल भेज दिया। इस मामले में फिलहाल कोई मामला पुलिस ने दर्ज नही किया है।