उझानी

सरेआम फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, भेजा जेल

उझानी,(बदायूं)। खुद को फिल्मी अर्जुन पंडित बताने वाले अर्जुन राठौर ने मौहल्ला समेत नगर में अपनी दबंगई कायम करने के लिए सरेआम फायरिंग कर डाली। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करने के बाद आज उसे मुठभेड़ के बाद बंदी बना लिया और उसके कब्जें से अवैध तमंचा, कारतूस और खोखा कारतूस बरामद करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अर्जुन पंडित को कोतवाली पुलिस हिस्ट्रीशीटर अपराधी बता रही है।

नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी हिस्ट्रीशीटर अर्जुन राठौर उर्फ अर्जुन पंडित ने गत एक फरवरी को आपसी विवाद के बाद एक युुवक के परिजनों समेत मौहल्ला में अपना रूतबा कायम करने के लिए सरेआम फायरिंग की। इस फायरिंग में गनीमत रही कि किसी भी जानमाल का नुकसान नही हुआ। फायरिंग के बाद पीड़ित युवक की मां नन्ही देवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। बताते है कि पुलिस ने अर्जुन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी। बताते है कि आज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अर्जुन पंडित मानकपुर पुलिया के समीप देखा गया है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुखबिर द्वारा बताएं गए स्थान पर उसकी तलाश की जहां वह मिल गया। बताते है कि पुलिस ने उसे सरेण्डर करने को कहा मगर वह पुलिस पर हमलावर हो गया तब पुलिस ने बल प्रयोग कर मुठभेड़ के बाद उसे बंदी बना लिया। पुलिस ने उसके कब्जें से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और कारतूस तथा खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!