जनपद बदायूं

हियुवा कार्यकर्ताओं ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को कठोर सजा दिलाने का भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

बदायूं। हिन्दु युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने उदयपुर में हुए हत्याकांड को लेकर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा जिसमें कहा गया है कि कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जाए।

हिन्दु युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने उदयपुर में हुए हत्याकांड को लेकर नाराजगी जताते हुए हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जिला प्रभारी आदेश शर्मा के आवास पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम एसपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हत्याकांड के मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए। इस मौके पर जिला प्रभारी आदेश शर्मा ने कहा कि उदयपुर में एक हिन्दू व्यक्ति कन्हैया लाल की हत्या करने वालों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को कठोर दंड दे कर उनके परिवार वालों को सरकार की सभी योजनाएं भी बन्द कर देना चाहिए। इस मौके पर नितिन सक्सेना, अशोक गुप्ता, आदित्य शर्मा, कर्तव्य वैश्य, अमन सिंह, विनीत कश्यप, गौरव राठौर, अंकुर गुप्ता, आसमान वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!