उझानी,(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आज होली का त्यौहार उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने एक दूसरे के जमकर गुलाल लगा कर धमाल किया।
स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम भगवान की पूजा अर्चना की गई और भगवान को गुलाल से रंगा गया। भगवान को रंग लगाने के बाद स्कूल में होली की धूम शुरू हुई और शिक्षक व छात्र छात्राओं ने एक दूसरे के जमकर गुलाल लगाया। इस मौके पर होली पर कैमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करने का भी संकल्प जताया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, निलांशु अग्रवाल समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।