उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित महिला के साथ छेड़छाड़, गाली गलौच और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल एक होमगार्ड को भारी पड़ गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाने और एससी एसटी तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है हालांकि पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार नही किया है।
बताते है कि एक गांव निवासी दलित महिला किसी काम से अपने खेत पर गई थी जहां अचानक पहुंचे होमगार्ड धर्मेन्द उर्फ भूरे ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। बताते है कि महिला ने होमगार्ड की हरकतों का विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया इससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचने लगे तब होमगार्ड ने दलित महिला से जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौच की और इसकी शिकायत पुलिस मंे न करने के लिए धमकाया। बताते है कि घर पहुंच कर पीड़ित महिला ने अपने पति समेत अन्य परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तब उसका पति उसे लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। बताते है कि पुलिस ने इस मामले से उच्चाधिकारियों को बताया। इसके बाद पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ छेड़छाड़, गाली गलौच, धमकाने के साथ एससी एसटी के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।