उत्तर प्रदेश

गृहमंत्री अमित शाह उन्नाव में गरजे- सपा-बसपा यूपी को जंगलराज की ओर ले जाएगी जबकि भाजपा सुशासन की ओर

उन्नाव। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उन्नाव में जनसभा की और उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा कि युवा मित्रों मौसम खराब होने के चलते देर से पहुंचा। लेकिन हेलीकाप्टर से देखा तो हर तरह भजपा झंडा लिए मुंड ही मुंड दिखे। भीड़ ने अहसास कराया कि छह की छह सीटें मोदी जी की झोली में जाने वाली हैं। अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री बोले कि भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश से माफियाओं का पलायन हो गया है। समाजवादी पार्टी व बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकारें उत्तर प्रदेश को फिर से जंगलराज की ओर ले जाएंगी। भाजपा के राज में सुशासन स्थापित हुआ है। धारा 370 पर बोले कि सपा, बसपा और कांग्रेस वोट बैंक के चलते इसका विरोध करते थे। भाजपा की सरकार जो कहती है वही करती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!