जनपद बदायूं

अभी जिंदा है ईमानदारी- भावना ने वापस किए सड़क पर पड़े मिले 18 हजार रुपए

Up Namaste

बदायूं।  रुपया, पैसों के लिए जहां भाई-भाई व दोस्तों के झगड़े होते है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उसके मालिक तक पहुंचाने का प्रयास करते है। इन्हीं की बदौलत आज भी ईमानदारी जिंदा है। जनपद में दबतोरी रोड निवासी भावना सक्सेना इन्हीं में एक मिसाल है।

बताया जाता है कि दो दिन पूर्व भावना सक्सेना को सड़क पर अठ्ठारह हजार रुपये पड़े हुए मिले तब उन्होंने सड़क किनारे के दुकानदारों से पूछा की और पूछा क्या किसी के रुपये गिरे हैं पर किसी ने हां नहीं किया। इसके बाद अध्यापिका भावना सक्सेना ने इन लोगों के बारे में और लोगों से भी पूछताछ की तब कहीं जाकर उन्हें मालूम पड़ा कि यह रुपये बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी महेश शर्मा के रुपये गिरे थे। आज रविवार को महेश शर्मा ने गिरे हुए रुपये भावना सक्सेना से प्राप्त किये। भावना सक्सेना रामेश्वर प्रसाद इंटर कालेज भटपुरा में शिक्षिका हैं। जिसकी इमानदारी की क्षेत्र में व्यापक चर्चा है और लोगों का कहना है कि ईमानदारी अभी भी जिंदा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!