उझानी

आशाराम आश्रम में गरीबों को वितरित किए गए गरम कंबल, पूर्णिमा पर हुआ भण्डारा

उझानी,(बदायूं)। अगहन माह की पूर्णिमा पर गरीबों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए आज संत आशाराम आश्रम में भक्तों ने आश्रम परिवार की ओर 100 गरम कंबल वितरित किए। ठंड मंे गरम कंबल पाकर गरीब महिला पुरूष फूले नही समाएं। पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम में भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया।

आश्रम के संचालक चुन्नी लाल, राकेश गोयल, सुन्दर आहुजा, पीतम्बर बांगा, शांता अदलखा, गीता बब्बर, मंजू गुप्ता, रीना यादव, पार्वती, हैप्पी, पंकज, केशव गर्ग, राजू भूटानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!