बिल्सी,(बदायूं)। नगर के मोहल्ला संख्या दो में बीती रात एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से कमरे में रखा हजारों का सामान आग में जलकर राख हो गया। काफी प्रयासों के बाद मोहल्लेवालों ने आग पर काबू पाया। इस बीच काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।
नगर के खैरी रोड निवासी मुकेश कुमार माथुर का घर है। मुकेश अपने बेटे के साथ खाना खाने के बाद नीचे आराम कर रहे थे। बीती रात करीब साढ़े आठ बजे घर की दूसरी मंजिल उनके कमरे से आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और उसने कमरे में रखा सारा सामान अपनी चपेट में ले लिया। मुकेश और उनके बेटे की आवाज सुनकर मौहल्ले के लोग मौके पर दौड़ पड़े। आग इतनी भीषण थी कि लोग दूर से ही पानी डालने लगे। पता चला कि आग शार्ट सर्किट से लगी है तब बिजली की सप्लाई को बोर्ड से बंद किया गया। करीब आधे घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि आग से सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया है। कितना नुकसान हुआ है यह अभी साफ नहीं हो पाया है।