सहसवान

झोपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान और 25 हजार की नकदी हुई स्वाहा

सहसवान,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर में सोमवार की तड़के एक झोपडी मंे अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि आगजनी के दौरान झोपड़ी में रहने वाली महिला अपने बच्चों के साथ बाहर सो रही थी। इस आगजनी घरेलू सामान, अनाज, कपड़े और 25 हजार रुपया की नकदी जल कर खाक हो गई।

गांव शिकारपुर निवासी आलोश पुत्र नेमसिंह बाहर रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। घर पर उसकी पत्नी और बच्चें रहते हैं। बताते हैं कि आज तड़के लगभग चार बजे आलोश की झोपड़ी में आग लग गई। बताते है कि इस दौरान सुबह खेतों पर जा रहे किसानों ने झोपड़ी में लगी आग देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सभी ने झोपड़ी के बाहर सो रही आलोश की पत्नी व बच्चों को वहां से हटाया और फिर आग बुझाने का काम शुरू किया। आग ने इतना विकाराल रूप धारण कर लिया कि झोपड़ी से घरेलू सामान, नकदी आदि निकालने का किसी को मौका नही मिल सका। ग्रामीणों की एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक घर में रखे कपड़े, विस्तर, अनाज, घरेलू सामान सहित 25 हजार की नकदी जल कर नष्ट हो गई। आगजनी से तबाह हुए परिवार को ग्रामीणों ने साहरा दिया और तहसील प्रशासन से पीड़ित को सहायता राशि दिए जाने की मांग की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!