उझानी

लगातार हो रही बरसात से उझानी के ग्रामीण अंचलों में गिरे मकान, बेघरों की बढ़ी मुश्किलें

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। आसमान से बरस रही आफत की बरसात का असर अब देखने को मिलने लगा है। उझानी के ग्रामीण अंचलों में मकानों का सिलसिला शुरू हो गया है। गांव गठौना में भारी बरसात के बीच चार मकान गिर गए। इस दौरान मकान के अंदर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। बेघर हुए ग्रामीण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए है।

आसमानी आफत अब इंसानों पर कहर बन कर टूटने लगी है। लगातार हो रही बरसात के चलते उझानी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बड़ी संख्या में मकानों के गिरने की खबर चर्चा में है। मकान गिरने के बाद उसमें रह रहे लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने भी मदद कर मलबें में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उनके खाने पीने का सामान भी बाहर निकला।

उझानी क्षेत्र के गांव अढ़ौली में अशोक नामक ग्रामीण का मकान चार दिन से हो रही बरसात नही झेल पाया और गिर गया। इस दौरान परिवार के लोग अंदर थे और जैसे ही मकान गिरने लगा सभी ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। इधर गांव गठौना में मोहनलाल पुत्र ज्ञानी, पिंटू पुत्र लक्ष्मण, अभिनंदन पुत्र पीतम, किशन लाल प्रजापति समेत अन्य ग्रामीणों के मकान गिर गए। ग्रामीण अंचलों में मकान गिरने से भारी बरसात के बीच ग्रामीण सिर के ऊपर पन्नी डाल कर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए है। लगातार हो रही बरसात के बाबजूद प्रशासन नागरिकों की सुध नही ले रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!