जनपद बदायूं

एचटी लाइन का तार बाइक सवारों पर गिरा, दोनों की मौत, पोल की बजाय बांस पर बंधा था तार

बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में बिजली विभाग की बड़ी लाहपरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। बिजली विभाग द्वारा लकड़ी के पोल पर बांधा गया एचटी लाइन का तार अचानक टूट कर वहां से गुजर रहे बाइक सवारों पर गिर पड़ा जिससे दोनों की करंट से तड़प-तड़प कर मौत हो गई। हादसे पर आसपास मौजूद लोगों होश उड़ गए और उन्होंने बड़ी मशक्कत कर बिजली सप्लाई बंद कराई। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला के वार्ड संख्या-22 निवासी कैसर खां (65) पुत्र छोटे खां अपने मोहल्ले के ही शाकिर खां (60) पुत्र अहमद अली के साथ खेतों पर गए थे। खेत देखकर दोनों लोग एक ही बाइक से वापस घरों को लौट रहे थे। बाइक कैसर खां चला रहे थे, जबकि शाकिर पीछे बैठे थे। कैसर खां के भाई नदीम ने बताया कि जैसे ही बाइक सवार दोनों लोग कस्बा के नजदीक गुठला हार के पास पहुंचे, तभी अचानक बांस में बंधा हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बाइक सवारों पर गिर गया। हादसे में दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों समेत पुलिस व बिजलीघर पर दी। बिजली कर्मचारियों ने हादसे की सूचना पर सप्लाई बंद कर दी और मौके से भाग गए। सप्लाई बंद होने के बाद दोनों शवों को लाइन से अलग हटाया गया। हादसे की जानकारी पर परिवार के लोग भी मौके पर जा पहुंचे। परिजनों ने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया। परिजनों ने दोनों मौतों के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार मानते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। परिजनों का कहना है कि जिस स्थान पर लोहे का पोल लगाना चाहिए था। वहां बांस पर लाइन खींच दी गई। जिससे ये हादसा हो गया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार वालों में बिजली विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश देखा गया। हादसे की सूचना पर सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। सीओ के निर्देश के बाद पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही परिजनों ने दोनों शव उठने दिए। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम को भिजवाया। वहीं, थाना पुलिस का कहना है कि मामले का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है एवं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!