उझानी

युवक पर टूट कर गिरा एचटी लाइन का तार, नाजुक हालत में हायर सेंटर रैफर, बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर में गत रात खेत पर फसल की रखवाली करने जा रहे एक युवक पर अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया। युवक को करंट से छुड़ा कर परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली ले गए है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। युवक के पिता ने बीती शाम कोतवाली पहुंच कर हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताते हुए तहरीर दी है।

गांव धर्मपुर निवासी रामपाल पुत्र रधुनी का 32 वर्षीय पुत्र मुरारीलाल गत 22 जुलाई की रात अपने घर से खेत पर फसल की रखवाली करने हेतु जाने के लिए निकला। बताते हैं कि मुरारी जैसे ही खेत के समीप पहुंचा तभी अचानक उसके ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन का तार टूट कर युवक पर गिर गया जिसमें वह करंट से बुरी तरह से झुलस गया। बताते हैं कि तार टूटने पर जुटे किसानों ने किसी तरह से बिजली बंद करा कर युवक को करंट से मुक्त कराया। हादसे के बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर बरेली के निजी अस्पताल भेज दिया गया। झुलसे युवक के पिता ने बीती शाम को कोतवाली पहुंच कर बिजली विभाग को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए मुकद्दमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। इधर तार जोड़ने को लेकर ग्रामीण दो गुटो में बंट गए हैं। पीड़ित किसान का कहना है कि बिजली विभाग नया तार डाल कर लाइन चालू करें ताकि कोई अन्य इसकी चपेट में न आ सके जबकि दूसरा गुट इसी तार से बिजली चालू करवाने को अड़ा हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!