बिल्सी

अखण्ड रामायण पाठ के समापन पर हुआ विशाल भण्डारा, भक्तों ने पाया प्रसाद

बिल्सी,(बदायूं)। अम्बियापुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बांसबरौलिया स्थित रामकुंआ मंदिर पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का सोमवार को समापन हो गया। पाठ समापन के उपरांत मंदिर पर आयोजित हवन में ग्रामीणों ने वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच पूर्णाहूति दी और सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं यज्ञ भगवान से की। हवन-पूजन के उपरांत मंगलवार को मंदिर पर विशाल भण्डारें का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों और ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

विशाल भण्डारे से पूर्व कन्या भोज कराया गया और इसके उपरांत ही भण्डारा शुरू हो सका। इस दौरान मोनी बाबा मुनेंद्र कश्यप, आचार्य पंडित महेश शर्मा, छत्रपाल माथुर, मनोज माहेश्वरी, अरविंद सूर्यवंशी, राधेश्याम पाली, अंकित सूर्यवंशी, आशीष शर्मा, अमरपाल सिंह, प्रदीप सूर्यवंशी, किशनपाल, श्रीराम, रितिक सूर्यवंशी, अरविंद कुमार, राधेश्याम सूर्यवंशी, अंकित आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!