बिसौली(बदायूं)। श्रीभक्तमाल कथा के समापन पर प्राचीन रामलीला मैदान में आयोजकों ने विशाल भंडारा आयोजित कराया। भंडारे में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
यहां बता दें कि श्री श्याम सेवादार परिवार व राधा रानी प्रेम सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीभक्तमाल कथा का आयोजन कराया गया था। इसी उपलक्ष में बुधवार को आयोजन समिति के बैनर तले भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में मनोज यादव, मुकेश शंखधार, अमित अग्रवाल, वीरू, धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, पीयूष मुरारी, शम्मी उपाध्याय आदि ने व्यवस्थाओं की देखरेख की।