बिल्सी

माघी पूर्णिमा पर अगोल के शिव मंदिर परिसर में हुआ विशाल भण्डारा

बिल्सी,(बदायूं)। क्षेत्र के गांव अलोग में माघी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में शिव मंदिर परिसर मंे विशाल भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें गांव समेत आसपास गांवों के ग्रामीणों ने पहुंच कर प्रसाद के रूप मंे भोजन प्राप्त किया।

शिव मंदिर पर जुटे ग्रामीणों ने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और आरती उतार कर प्रसाद रूपी भोग भगवान को लगाया। पूजा के उपरांत ग्रामीणों ने कन्या भोज कराया और फिर विशाल भण्डारें का शुभारंभ हुआ। ग्रामीणों का मानना है कि माघ माह में बाबा की पूजा.अर्चना के बाद भंडारे का विशेष महत्व है। इस दौरान गांव निवासी नेमसिंह, लल्लूसिंह शाक्य, ओमकार, अरविंद कुमार, अजय सिंह, गंगासिंह, गेंदनलाल मौर्य, राजकुमार, विद्याराम, देशपाल पुजारी, ख्यालीराम, रामस्वरुप, लोचन सिंह, धनपाल, तेजपाल शाक्य, गंगानाथ, जयवीर सिंह, शेषपाल सिंह, मोहर सिंह, धनकुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!