सहसवान

बुआ के घर पति ने की पत्नी की गोली मार कर हत्या, पति के साथ नही रहना चाहती थी महिला, दहेज हत्या की तहरीर दी

सहसवान(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बादशाहबाद में बीती रात एक युवक ने बुआ के घर अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी। बुआ ने उसे रोकने की कोशिश की मगर वह उसे तमंचा दिखाता हुआ फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। हत्या के पीछे महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह अपने पति के बजाय किसी और के साथ रहना चाहती थी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मचैना की मढै़या निवासी प्रमोद पुत्र मदन ने अपनी पत्नी माधुरी को उसकी गांव बादशाहबाद निवासी बुआ सीमा पत्नी बेंचे लाल के घर ले गया और रविवार की देर रात उसने बुआ के सामने अपनी पत्नी के सीने में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि इस दौरान सीमा ने प्रमोद को रोकने का प्रयास किया मगर उसने सीमा पर तमंचा तान दिया और फिर फरार हो गया। बताते है कि माधुरी की हत्या से सीमा के घर समेत पूरे गांव मंे सनसनी फैल गई। मृतका की बुआ ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में ले लिया। घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि प्रमोद की शादी माधुरी से वर्ष 2019 को हुई थी शादी के बाद माधुरी के संबंध अपने देवर से हो गए जिसके चलते वह उसके साथ चली गई लेकिन प्रमोद किसी तरह मना कर उसे अपने साथ ले आया और उसकी हत्या कर दी। इधर हत्या की सूचना पर उसके पिता अर्जुन सिंह पुत्र गेंदालाल निवासी मल्लाहनगर ने बताया कि उसका दमाद माधुरी को दहेज के लिए परेशान करता था जिससे वह एक युवक के साथ चली गई थी। अर्जुन ने प्रमोद, देवर विनोद, चचिया ससुर छत्रपाल के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!