उझानी

उझानी में पत्नी को चाकू से गोदने वाले पति ने खाया विषाक्त पदार्थ, परिजनों ने मेेडीकल कालेज में कराया भर्ती

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंआडांडा में अपनी पत्नी को चाकू से गोदने वाले पति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तब परिजनों को जानकारी हुई और वह उसे लेकर मेडीकल कालेज पहंुचे जहां उसका इलाज शुरू किया गया है।

गांव कुंआडांडा निवासी रामचंद्र साहू का पुत्र संजय साहू ने आज दोपहर अपनी पत्नी प्रीति को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताते है कि पत्नी के अस्पताल मंे जाने के बाद संजय ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। बताते है कि संजय की जब हालत बिगड़ी तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई और वह उसे लेकर मेडीकल कालेज पहुंचे जहां पर उसका उपचार किया गया है। इस प्रकरण में अभी तक किसी ने पुलिस को तहरीर नही दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!