उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने बीती रात संदिग्धावस्था में एक बाइक सवार युवक को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाइक के कागज न होने के कारण उसे सीज कर दिया और युवक को आज जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस बीती रात नगर में गश्त कर रही थी इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को पुलिस कर्मियों ने रोक कर उसका नाम पूछा तब उसने अपना नाम साकिब पुत्र शकील निवासी पठानटोला बताया। जब पुलिस ने उससे पूछा कि कहां जा रहा है तो वह इधर उधर देखने लगा। पुलिस ने युवक की हरकतों को संदिग्ध मानते हुए तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस मिल गया। पुलिस े उसे अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस ने युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आज जेल भेज दिया है वही बाइक के कागज न होने के कारण उसे सीज कर दिया है।