उझानी

कछला क्षेत्र में हो रहा अवैध रेत खनन नागरिकों को बन रहा है परेशानियों का सबब, नागरिकों ने रोके ट्रक

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला की गंगा कटरी में हो रहेे अवैध खनन अब नागरिकों और राहगीरों को परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। रेत से भरे ओवरलोड ट्रकों से उड़ने वाला रेता दुकानों में पहुंचने लगा तब दुकानदारों और नागरिकों का सब्र टूट गया और उन्होंने वहां से गुजरने वाले रेत से भरे ट्रकों को रोक लिया। इस दौरान ट्रक चालको एवं नागरिकों में काफी हूंकतांक हुई इसके बाद चालको ने रेत के ऊपर पानी डाल कर उसे पन्नी से बंद कर दिया तब कही नागरिकों ने ट्रकों को जाने दिया। इस दौरान कछला-ननाखेड़ा मार्ग पर एक घंटे से अधिक जाम लगा रहा।

वर्तमान समय में कछला क्षेत्र में अवैध रूप से गंगा कटरी से रेत का खनन तेजी से हो रहा है। क्षमता से अधिक रेता भर कछला कस्बा से निकलने वाले ट्रकों से रेता उड़ कर दुकानदारों की दुकानों में पिछले काफी समय से पहुच रहा है जिससे दुकानदारों विशेषकर खान-पान के दुकानदारों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दूसरी ओर कछला ननाखेड़ा मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों की आंखों में रेत पहुंचने के कारण हादसे की संभावना लगातार बनी हुई थी। बताते है कि दुकानदारों ने ट्रक चालकों को कई बार समझाया लेकिन फिर भी वह न माने वही पुलिस को भी इस बारे में अवगत कराया मगर पुलिस ने भी कोई कार्रवाई न की तो गुरूवार को कछला के दुकानदारों के साथ नागरिकों का सब्र टूट गया और उन्होंने कस्बें से गुजर रहे अवैध रेत भरे ट्रको को रोक लिया। ट्रकों को रोकने पर चालकों ने दुकानदारों पर राजनैतिक धौंस जमाना शुरू कर दिया मगर दुकानदार टस से मस नही हुए। दुकानदारों ने चालको से स्पष्ट कह दिया कि रेत से भरे ट्रक इस मार्ग से नही गुजरेंगे जिससे पर चालकों से हूंकतांक हो गई। बताते है कि एक घंटे की हूंकतांक के बाद ट्रक चालक रेत के ऊपर पानी डालने को राजी हो गए और फिर पानी के साथ पन्नी से रेत को ढक दिया तब कही जाकर दुकानदारों ने ट्रकों को जाने दिया। दुकानदारों का कहना है कि ओवरलोड भरे ट्रकों से जहां नागरिक और राहगीर तथा वाहन चालक परेशान है वही कछला ननाखेड़ा मार्ग की सड़के पूरी तरह से बेकार हो चुकी है। दुकानदारों का कहना है कि वह रेत उड़ाते ट्रकों को इधर से न ही गुजरने देंगे। बालू खनन के ट्रैक्टर ट्रक रोकने वाले ग्रामीण श्याम पाल सिंह मनीष कुमार राघव प्रकाश नेता प्रवीण सूर्यवंशी रिंकू सूर्यवंशी मुनीष राघव सोनू गोपाल लोनिया चौहान गुड्डू प्रकाश मनोज आदि लोग मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!