बिल्सी

बिल्सी में बाइक सवार बदमाशों ने पम्प के सेल्समैन से दिन दहाड़े दो लाख रुपया लूटे, फैली सनसनी

बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर बिल्सी मार्ग पर मंगलवार की दोपहर दिन दहाड़े बैक में रुपया जमा कराने आ रहे पैट्रोल पम्प के सेल्समैन से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के दम पर दो लाख रुपया लूट लिए और फरार हो गए। दिन दहाड़े लूट की वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास बदमाशों की तलाश की मगर पुलिस को बदमाश न मिल सके। इस वारदात से एक बार फिर क्षेत्र में बदमाशों की दहशत फैल गई है।

नरैनी चैराहें पर स्थित देव फिलिंग स्टेशन का सेल्समैन रामखिलाड़ी और चैकीदार राजपाल सिंह आज दोपहर पम्प पर हुई बिक्री के दो लाख रुपया बैंक में जमा कराने बाइक से आ रहे थे। बताते है कि इस्लामनगर – बिल्सी मार्ग स्थित पिडौल की पुलिया के निकट अचानक बाइक सवार तीन बदमाश पहुंच गए और हथियारों की दम पर बाइक रोकने की कोशिश की लेकिन सेल्समैन ने बाइक नही रोकी तब बदमाशों ने चैकीदार के गले में पड़ा बैग खींच लिया जिससे वह सड़क पर जा गिरा तब बदमाशों ने दोनों को गन प्वाइंट पर लेकर दो लाख की नकदी लूट ली और भाग निकलेे। बताते है कि वारदात के बाद सेल्समैन ने लूट की सूचना अपने मालिक और पुलिस को दी जिस पर कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने फोर्स के साथ घटना स्थल पर पंहुच कर जानकारी ली। इसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ग्रामीण सिध्दार्थ वर्मा भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से घटना की पूरी जानकारी ली। वहीं दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुुट गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!