जनपद बदायूं

ससुरालियों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बिसौली,(बदायूं)। मेरठ फरूखाबाद राजमार्ग पर दिनदहाड़े बाइक सवार एक युवक पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर युवक को सीएचसी पर भर्ती कराया। युवक ने अपने ससुरालियों पर हमला व लूट का आरोप लगाया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी आसिफ पुत्र अबरार का बीते 3 महीने से अपनी पत्नी फरहा से विवाद चल रहा है। पत्नी तभी से उसहैत स्थित अपने मायके में रह रही है। बताते है कि इसी विवाद की शिकायत लेकर वह एसएसपी से मिलने बदायूं गया था। एसएसपी से जब उसकी मुुलाकात नही हुई तब वह घर लौट रहा था। हाईवे स्थित ग्राम दिसौलीगंज व लधेड़ा के समीप बाईक सवार उसके सालों ने उस पर चाकुओं से वार कर सड़क किनारे गिरा दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। युवक ने हमलावरों पर मोबाईल व पांच हजार रुपए नकदी लूटने का भी आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना की तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!