बिसौली,(बदायूं)। आयकर विभाग की ओर से अग्रिम कर भुगतान को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में हुआ। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता व एक्स बार एसोसिएशन बदायूं के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल को 50 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए आयकर अधिकारी शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि आयकरदाता अग्रिम कर भुगतान समय पर करें। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिसम्बर तक अग्रिम कर का भुगतान कर दिया जाए। श्री शुक्ला ने अग्रिम कर भुगतान की किस्तों के बारे में समुचित जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च, 15 जून, 15 सितम्बर व 15 दिसम्बर की अंतिम तारीख को क्रमशः 15, 45, 75 व सौ प्रतिशत के अनुसार हैं। आयकर अधिकारी ने सभी से आयकर रिटर्न अवश्य भरने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान आयकर अधिकारी श्री शुक्ला ने 50 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके एक्स बार एसोसिएशन बदायूं के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री शुक्ला ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अग्रवाल द्वारा इतने लंबे कार्यकाल को बेदाग निर्वहन करना सराहनीय हैं। गोष्ठी में आयकर निरीक्षक कमल नारायण, सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार गोयल, डा. मनोज माहेश्वरी, डा. अंकुर गोयल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, रत्नेश अग्रवाल, संजय गर्ग, मिथिलेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, गुंजन गोयल, दीपक अग्रवाल, महेन्द्र प्रताप, नरेन्द्र सिंह एड., भेषज शरण शर्मा एड. आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।