जनपद बदायूं

जिले में निर्यात बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने बैठक आयोजित कर की चर्चा

बदायूं। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समिति के समक्ष एक जनपद एक उत्पाद में जनपद में निर्यात बढाने हेतु ई एण्ड वाई द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की गई। हस्तशिल्पियों द्वारा कार्य करने में आ रही कठिनाईयां जैसे जनपद में उच्च श्रेणी के राॅ मैटिरियल, सीधे बाजार से सम्बन्ध न होना आदि को चिह्नित किया गया एवं उनके समाधान सुझाए गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!