बिसौली,(बदायूं)। अग्रवंशिका जागृति सभा के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित राधा कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे राधा कृष्ण के रूप में सजे नन्हें मुन्ने बच्चे सभी के मन को लुभा रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभा की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह के प्रारंभ में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। सबसे पहले पहलेे शिवलिंग बनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें 12 बच्चों ने प्रतिभाग किया। राधा कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता में आकर्षक ड्रेस में सजे बच्चे सभी के आकर्षण का केंद्र थे। प्रतियोगिताओं में अव्बल रहे बच्चों को अग्रवंशिका जागृति सभा की पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया। वहीं सभा की पूर्व पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रीतु अग्रवाल, पूनम गर्ग, श्वेता, राखी, राधिका, सीमा गोयल, अंजलि आदि मौजूद रहीं।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का पर्व
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का पर्व
Pawan VermaAugust 17, 2021
posted on