बदायूं। मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशानुसार जनपद के सभी न्याय पंचायतो में चैपाल/कैम्पों का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, स्वावलम्वन के अन्तर्गत बाल श्रम/बाल विवाह आदि हेतु जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने है।
मंगलवार को जनपद के विभिन्न न्याय पंचायतों में यथा नगरियाखनू, हसनपुर, भगवतीनपुर, दहेमू आदि में स्टाल लगाने के साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यालयों में महिला कल्याण विभाग, उप्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ ही साथ बाल श्रम (प्रतिषोध एवं अधिनियम) संशोधित अधिनियम-2016 के अन्तर्गत निहित प्राविधानों का भी प्रचार-प्रसार किया गया।