सहसवान

अण्डर ग्राउण्ड केबिल बाक्स में उतरे करंट की चपेट में आकर मासूम बालक झुलसा

सहसवान,(बदायूं)।  नगर की रहमानी मस्जिद के पास लगे बॉक्स में करंट उतरने से तीन वर्षीय बालक झुलस गया। बालक को मौजूद नागरिकों ने किसी तरह से बचाया। मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मी बोले कि कि वह अंडर ग्राउंड लाइन पर हादसे के जिम्मेदार नही है।

आज सुबह मौहल्ला गोपालगंज स्थित रहमानी मस्जिद के पास लगा विद्युत बॉक्स के समीप खेल रहा बच्चा आयुष पुत्र लालू अचानक बाक्स के पास पहुंच कर चिपक गया जिससे उसके हाथ झुलस गए। हादसे के दौरान ककुछ लोगों ने रस्सी का सहारा लेकर उसको पीछे की ओर फंदा डालकर खींच लिया अगर और लोग भी उसे पकड़ कर खींचते तो हो सकता था वहां पर बचाने में और लोग भी चपेट में आ जाते। हादसे की सूचना मिलते ही संविदा विद्युत कर्मी गुड्डू एवं नफीस मौके पर पहुंच गए उन्होंने भी बताया कि शिकायत लोग काफी समय से कर रहे हैं लेकिन ठेकेदारों द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। ठेकेदारों द्वारा लगाई गई विद्युत अंडर ग्राउंड केविल एवं बॉक्स टूटे पड़े हुए हैं, कई के तो ढक्कन ही गायब हैं जिससे हर समय नागरिकों को खतरा बना रहता है इसके बाद बाक्सों पर ताले एवं बंद नहीं किए गए हैं। खुले केबिल बाक्सों में उतरते करंट की चपेट में छोटे बच्चे एवं आवारा पशु इसकी चपेट में आए दिन आते रहते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!