जनपद बदायूं

मेला ककोड़ा स्थल का किया निरीक्षण

बदायूं। पिछले दिनों उत्तराखण्ड में हुई बारिश के कारण जनपद में गंगा में बाढ़ आ गई थी जिसकी वजह से गंगा किनारे के स्थानों पर अभी कीचड़ जैसी स्थिति बनी हुई है। मेला ककोड़ा लगने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सत्यपाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ मेला ककोड़ा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने यहां पिछली बार लगाए गए ककोड़े मेले की व्यवस्थाओं के मानचित्र का भी अवलोकन किया।

अधिशासी अभियन्ताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है कि मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं। मेला स्थल पर कीचड़ भरी हुई है। मेले में आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा गाड़ियों के फिसलने की समस्या भी सामने आ सकती हैं। जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने मेले लगने या न लगने की स्थिति को अभी साफ नहीं किया है। इसीलिए मेला ककोड़ा को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!