जनपद बदायूं

स्ंचारी रोगों की रोकथाम को विशेष सफाई अभियान चलाने और एंटी लार्वा छिड़काव के निर्देश

बदायूं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु पुनिया की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना एवं नगर निकाय से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित की गई।
एडीएम ने बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऐसे सभी 1302 लाभार्थियों जिनको ऋण स्वीकृत हो चुका है किंतु वितरण नहीं किया गया हैए उनको एक सप्ताह के अंदर ऋण वितरण करें और जिनका ऋण स्वीकृत होना है ऐसे सभी 3917 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत करके वितरण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन लाभार्थियों द्वारा ऋण की अदायगी कर दी गई है उन्हें द्वितीय चरण में बीस हजार रुपए का भी ऋण दिया जाए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नाले नालियों की साफ.सफाई नियमित रूप से कराएं और एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फागिग समय से होती रहे। कोविड.19 वैक्सीन लगवाने के लिए पीए सिस्टम व अन्य माध्यम से प्रचार.प्रसार होता रहे। गौशाला का नियमित रूप से निरीक्षण कर उसमें गौवंशों के लिए पर्याप्त भूसा, चारा, पानी आदि की व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि विलोपित कूड़ा स्थलों का सौंदर्यकरण कराए जाएं ताकि वहां पुनः कूड़ा न डाला जा सके। इसके अलावा उन्होंने अतिक्रमण हटवाने एवं पालीथिन की रोक के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर, परियोजना अधिकारी डूडा एवं समस्त बैंकों के प्रतिनिधि एवं अधिशासी अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!