उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

इंटरमीडियेट में बदायूं के पार्थ वैश्य ने किया जिला टॉप, उझानी की पल्लवी शर्मा रही दूसरे स्थान पर

बदायूं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आज घोषित परिणाम में जहां छात्राओं ने बाजी मारी वही छात्र भी पीछे नही रहे हैं। इंटरमीडिएट में बदायूं के छात्र पार्थ वैश्य ने जिले में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है वही उझानी की छात्रा पल्लवी शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया। पार्थ बीसीए करने के साथ एनजीओं के माध्यम से समाज सेवा और गरीबों को कम खर्च मंे भोजन उपलब्ध कराना चाहाता है वही पल्लवी शर्मा आईएएस बन कर देश और समाज की सेवा करना चाहती है।

इंटर के घोषित परिणाम में बदायूं के श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के छात्र बदायूं निवासी पार्थ वैश्य ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। पार्थ बीसीए कर समाज सेवा को अपनाना चाहता है। जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाली पल्लवी शर्मा ने 96 प्रशित अंक प्राप्त किए है। पल्लवी इन दिनों अपने रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रही है। उसने फोन पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मेहनत का परिणाम कभी व्यर्थ नही जाता है। पल्लवी ने अपने लक्ष्य का खुलासा करते हुए बताया कि वह आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती है। दोनों विद्यार्थियों के परिजनों में परिणाम मिलने के बाद खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!