उझानी:प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से अब्दुल्लागंज स्थित बड़ा हनुमान मंदिर परिसर में शिक्षकों को ध्वजशिष्टाचार का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों ने राष्ट्रध्वज को सम्मान से फहराने का तरीका जाना।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रध्वज शौर्य, शांति और समृद्धि का द्योतक है। देश का प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्रध्वज के सम्मान में अपनी जान तक न्यौछावर करने को तैयार रहता है। देश के सच्चे सपूतों, क्रांतिकारियों और वीरांगनाओं के त्याग, बलिदान, संघर्ष और कठिन परिश्रम के बाद आजादी मिली और देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रध्वज को सम्मान से फहराने का सौभाग्य मिला। धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रध्वज देश की आन, वान और शान है। देशभक्तों और क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान की लम्बी परम्परा के बाद आज हम खुली सांस ले रहे हैं, स्वतंत्र हैं। इस मौके पर आरपी सिंह, अजब सिंह यादव, नरेंद्र कुमार, जसवीर यादव, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।