बदायूं। बदायूं क्लब में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सात दिवसीय जश्न.ए.आज़ादी के स्वतंत्रता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जय जयंत दत्त पाठक प्रथम, संस्कृति गुप्ता द्वितीय, अदिति गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य द्वारा प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू भैया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन इस देश के कर्णधारों में अपनी बात बेबाकी से रखने के साथ ही उनमें नेतृत्व कौशल का विकास करने में अवश्य ही सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने कहा कि आने वाला सम्पूर्ण सप्ताह आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में उल्लास और गर्व के साथ मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि शुक्रवार को बदायूं क्लब में देशभक्ति पर गायन विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य डॉ0 अक्षत अशेष, अनूप रस्तोगी, सुभाष भारद्वाज, राहुल भारद्वाज, रविन्द्र मोहन सक्सेना, सुमित मिश्रा, इकबाल असलम, इजहार अहमद, आयुष भारद्वाज, सन्ध्या, गीतिका आदि का विशेष सहयोग रहा।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > भाषण प्रतियोगिता में जय जयंत, संस्कृति और अदिति रहे अव्बल